
शशि मिश्रा

बिलासपुर। मुंगेली से बिलासपुर आ रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक के सामने अचानक एक सांड आ गया। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिससे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोंदियापार, मुंगेली निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र ध्रुव और 40 वर्षीय संदीप भोजवानी बाइक से बिलासपुर आ रहे थे। जैसे ही वे काठाकोनी से पंडारी के बीच पहुंचे, तभी अचानक सांड उनके सामने आ गया। सांड से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में राजेन्द्र ध्रुव के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि संदीप भोजवानी को भी चोटें आई हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
