
यूनुस मेमन

बिलासपुर।
सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तत्वावधान में शुक्रवार को लिम्हा टोल प्लाज़ा पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर परियोजना निदेशक श्री मुकेश सिंह परगनिहा के मार्गदर्शन में एवं प्लाज़ा मैनेजर श्री अनूप यादव के समन्वय से Skylark Infra Engineering Pvt. Ltd. द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों की आँखों की जाँच की गई। नेत्र परीक्षण का कार्य डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. जितेन्द्र शॉ, डॉ. संजय देवांगन एवं उनके सहयोगी श्री दौलत राम मरार की टीम द्वारा किया गया। जाँच के उपरांत आवश्यकता अनुसार रोगियों को दवाइयों की सलाह भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस की टीम द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान टीआई श्री युगल किशोर नाग, टीआई श्री शाहिद अख्तर, सहायक श्री राजेन्द्र चन्द्र, श्री अब्दुल रफीक एवं उनकी टीम ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी।
शिविर के दौरान लगभग 1000 वाहन चालकों की नेत्र जाँच की गई। आयोजन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, उपयोगी एवं सराहनीय पहल रही, जिसकी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की।
