
शशि मिश्रा

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र स्थित अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैंपस में निर्माण कार्य के दौरान गिट्टी डंप कर रहे एक हाइवा में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे की वजह चालक की गंभीर लापरवाही बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा वाहन (क्रमांक CG 10 BJ 4727) गिट्टी खाली कर रहा था। इसी दौरान चालक ने ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन पर ध्यान नहीं दिया और वाहन की डाला ऊपर उठा दी। डाला के बिजली के तार के संपर्क में आते ही पूरे वाहन में तेज करंट फैल गया और देखते ही देखते हाइवा आग की चपेट में आ गया।
आग लगते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते हाइवा से कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि उसकी एक चूक से मौके पर मौजूद दर्जनों मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई थी। यदि हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर जाता, तो बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभागों को अवगत कराया गया। आग से हाइवा को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों और विद्युत लाइनों के पास कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
