

बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कड़ी मशक्कत और लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके निवास से धर दबोचा और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी इरफान कुरैशी (31 वर्ष), निवासी व्ही.व्ही. विहार, थाना मोवा, जिला रायपुर है। आरोपी पर मवेशियों को अमानवीय तरीके से बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंसकर भरकर कत्लखाना ले जाने का आरोप है।
बताया गया कि 10 सितंबर 2025 को रतनपुर थाना पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली थी कि कोरबा–बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से एक वाहन मवेशियों को भरकर रतनपुर की ओर आ रहा है, जिन्हें उत्तर प्रदेश के कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेड की थी। इस दौरान आयशर वाहन (क्रमांक CG 04 PT 8078) से कुल 17 मवेशी बरामद किए गए, जिनमें 13 भैंसे, 2 भैंस और 2 भैंसे मृत अवस्था में मिले। जब्त मवेशियों की कीमत करीब 5 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई थी, जबकि वाहन की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई।
मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था, जबकि इरफान कुरैशी फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर मामले में एंड-टू-एंड कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी के रायपुर स्थित घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह एवं आरक्षक राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि पशु तस्करी के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी
