

बिलासपुर
पुराना बस स्टैंड रोड स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान दूल्हे साहब के आउटलेट में चोरों ने शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सब्बल से शटर उठाकर नीचे ईंट अड़ा दी और फिर एक आरोपी दुकान के अंदर घुसा, जहां दराज में रखे 66 हजार 645 रुपए नकद चोरी कर लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीन युवक बाहर बाइक पर रेकी करते नजर आ रहे हैं।
दुकान के मैनेजर संदीप बानाईत ने बताया कि 20 जनवरी की रात करीब 10:10 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब उन्होंने मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज देखा तो शटर खुला दिखाई दिया। आशंका होने पर वे तुरंत दुकान पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दुकान संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दो साल में तीसरी बार चोरी
आउटलेट के मालिक भिलाई निवासी कैलाश बत्रा ने बताया कि बीते दो वर्षों में उनके आउटलेट में यह तीसरी चोरी है। इससे पहले दो बार चोर पीछे के दरवाजे से चोरी कर चुके थे। इसके बाद शटर, दरवाजा और दीवार को मजबूत कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने नई तरकीब अपनाकर वारदात को अंजाम दे दिया।
