बिलासपुर में अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के मकसद से शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार गांधी चौक चेकिंग पॉइंट से तेज गति से गुरुनानक चौक की ओर भाग रही है। सूचना के बाद उक्त वाहन को गुरुनानक चौक में पुलिस द्वारा रुकवाने की कोशिश की गई, किंतु वाहन चालक ने खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए बेरीकेट को ठोकर मारकर अपना वाहन लेकर धान मंडी रोड की ओर भाग गया।

मामला संदिग्ध पाए जाने पर एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जयसवाल और थाना तोरवा प्रभारी पुलिस टीम ने पीछा कर अपना पेट्रोलिंग वाहन उसके सामने खड़ा कर बलेनो कार क्रमांक सीजी 10,AM 4111 को रोका। कार में भाटिया रेसिडेंसी मंगला निवासी शुभम अग्रवाल और तरुणा मिश्रा मौजूद थे। कार चालक शराब के नशे में धुत था। कार में बैठे युवक- युवती बीयर पीते मिले। मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने और पुलिस को कुचलने की कोशिश करने वाले युवक को सख्त लहजे में चेतावनी दी। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और कार को जप्त कर लिया गया है। तो वहीं बियर पीती युवती को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग करने से कार में हथियार लेकर चलने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन अब भी शहर में कुछ ऐसे अमीरजादे हैं जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। उन पर इसी तरह की सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!