
विजय दानिकर

होली और आगजनी का गहरा नाता रहा है । अक्सर होली की रात कहीं ना कहीं आग लगने की घटना सामने आती रही है। यह होली भी अपवाद साबित नहीं हुआ। बुधवार सुबह रतनपुर क्षेत्र के रानीगांव स्थित अविरल एग्रो राइस मिल में भीषण आग लग गई। सुबह राइस मिल के कर्मचारी सोए हुए थे। इसी दौरान आग लगी। धुआं उठने और आग भड़कने की खबर तत्काल कर्मचारियों ने राइस मिल संचालक बिलासपुर निवासी बसंत अग्रवाल को दी।

आनन-फानन में 100 नंबर डायल कर उन्होंने दमकल को सूचित किया। मौके पर दो दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन इस बीच राइस मिल में 50 से 60 का धान, पैनल बोर्ड आदि जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। अविरल एग्रो के संचालक बिलासपुर निवासी बसंत अग्रवाल के लिए यह होली काली साबित हुई। होली की सुबह राइस मिल में आग लगने के बाद दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से इस आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है।
