
शहर के दयालबंद स्थित रिहायशी कॉलोनी से एक ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक चोरी हो गई। ठेकेदार अमन सिंह बघेल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे वे घर लौटे थे और अपनी काले रंग की बुलेट (क्रमांक सीजी 10 एजेड 3038) घर के बाहर लॉक कर खड़ी की थी। सुबह करीब 10 बजे उठने पर बाइक गायब मिली। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बाइक की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं कोटा थाना क्षेत्र के धौराभाठा निवासी नगर पंचायत कर्मचारी माधव यादव के घर से भी चोर ताला तोड़कर आंगन में खड़ी होंडा साइन बाइक ले गए। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली, जिसके बाद कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस के अनुसार बीते दो दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 8 बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
