फर्जी दस्तावेज के जरिए 30 लोगों को बेच दी जमीन

शशि मिश्रा

बिलासपुर -खमतराई की सरकारी जमीन का पहले फर्जी दस्तावेज बनाया। इसके बाद प्लाटिंग कर 30 से अधिक लोगों को बेच भी दिया।

मामले में 6 महीने से फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने तारबहार क्षेत्र के एक होटल से पकड़ लिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सरकंडा पुलिस के मुताबिक वर्ष 2022 22 में

टिकरापारा निवासी जमीन दलाल नदीम खान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर खमतराई की खसरा नम्बर 559/1 की सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर प्लाटिंग करते हुए 37 लोगों को करोड़ों रुपए में बेच दिया था। इसमें से कुछ लोगों ने 40, 37, 42 लाख रुपए में जमीन खरीदी थी। जमीन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की फाइल तहसील आफिस में लगी तो लोगों को फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पीड़ितों ने जमीन दलाल से संपर्क किया तो उसने पैसा लौटाने का आश्वासन दिया। तीन साल तक लोगों को छोटी छोटी रकम देकर घूमाता रहा। उसके बाद वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया। 22 पीड़ितों ने घटना की शिकायत आईजी, कलेक्टर, एसएसपी से की।

एसएसपी के निर्देश पर 6 माह पूर्व पीड़ितों की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का अपराध कायम किया गया था। आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर पीड़ितो ने फिर से अधिकारियों से मिलकर शिकायत की।

अधिकारियों की सख्ती के बाद सरकण्डा पुलिस ने सरगर्मी से जमीन दलाल की तलाशी ली। मंगलवार को पुलिस ने व्यापार विहार के एक होटल में दबिश देकर जमीन दलाल नदीम खान को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। सरकण्डा टीआई प्रदीप आर्या ने बताया, जमीन दलाल नदीम खान को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!