

थाना मरवाही में दिनांक 3.2.2022 को प्रार्थी जीवन लाल यादव निवासी तेंदू मुड़ा के द्वारा अपने मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना क्रमांक सीजी 16 ऐप 6212 को अपने घर के बरामदे से रात को चोरी हो जाने होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 22/22 धारा 379 भादवि कायम किया गया था। पुलिस अधीक्षक *श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा थाना प्रभारी मरवाही श्री अनिल अग्रवाल को टीम बनाकर माल मशरुका की पतासाजी का निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति अर्चना झा के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही एवं उनकी टीम के द्वारा अज्ञात मोटरसाइकिल चोर की सुरागरसी की जा रही थी इस बीच मरवाही पुलिस को खबर मिली कि ग्राम बरोर थाना मरवाही का मोनू उर्फ मुकेश कुमार पिता दशमन कमर उम्र 19 वर्ष उक्त चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है मरवाही पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा आरोपी को आज दिनांक 14/ 2 /2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के द्वारा अपने दोस्तों को मोटरसाइकिल चलाता देख लालच में पहली बार चोरी की घटना करना बताया गया है.।
