

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अमरनाथ जड़ी-बूटी दुकान में हुई चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से चोरी गई 22,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है।
महेन्द्र कुमार गुप्ता (68 वर्ष), निवासी जूना बिलासपुर, ने 6 मार्च 2025 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 मार्च की रात 9:45 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की थी। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पर उन्होंने देखा कि सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला टूटा हुआ था, जिसमें रखे करीब 50,000 रुपये चोरी हो चुके थे। गोल बाजार के बीचो-बीच स्थित अमरनाथ जड़ी बूटी दुकान में छत के रास्ते से चोर ने प्रवेश किया था और दुकान में मौजूद सिक्के लेकर चला गया था। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। सिरगिट्टी थाना पुलिस और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 मार्च 2025 को आरोपी साहिल साहू (22 वर्ष), निवासी रिकांडो बस्ती अटल आवास, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से 22,000 रुपये बरामद किए गए।
पुलिस की कार्रवाई
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक नुरूल क़ादिर, गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह और थाना सिरगिट्टी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
