

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर गणपति चौक में एक घर से बिना ताला तोड़े लाखों रुपए के सोने के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता की लापरवाही का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने अलमारी के लॉकर में लगी चाबी से ही गहने निकाल लिए और फरार हो गया। घटना का खुलासा 11 दिन बाद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमूनगर गणपति चौक निवासी सरस्वती यादव 4 जनवरी को एक पारिवारिक पार्टी में गई थीं। पार्टी से लौटने के बाद शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने अपनी सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतारकर घर की ऊपरी मंजिल स्थित कमरे में रखी अलमारी के लॉकर में रख दीं। सरस्वती यादव अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं और रोजमर्रा की आदत के अनुसार अलमारी की चाबी अक्सर वहीं छोड़ देती थीं।
15 जनवरी को जब किसी काम से उन्होंने दोबारा लॉकर खोला, तो उसमें रखे गहने गायब मिले। चोरी गए जेवरों में दो नग सोने की चूड़ियां (करीब 3 तोला), एक बड़ा मंगलसूत्र (2 तोला), एक छोटा मंगलसूत्र (4 ग्राम) और दो नग सोने की अंगूठियां (13 ग्राम) शामिल हैं। चोरी गए गहनों की कुल कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए आंकी गई है।
पीड़िता की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घर के सदस्यों के साथ-साथ घर में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोर का सुराग लगाया जा सके।
