

बिलासपुर।
शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई की है। कोनी थाना क्षेत्र में जहां प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र में चाकू से हमला कर अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोनी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
थाना कोनी पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और संभावित विवाद व मारपीट की घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से 19 जनवरी 2026 को दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपियों में
साहिल खान पिता साहिद खान (उम्र 19 वर्ष), निवासी देवनगर छोटी कोनी, बिलासपुर
विकास बघेल पिता कार्तिक बघेल (उम्र 29 वर्ष), निवासी देवनगर छोटी कोनी, बिलासपुर
शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

सरकंडा में शराब के पैसों को लेकर चाकूबाजी
वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध क्रमांक 85/2026 के तहत धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी संतोष साहू (56 वर्ष), निवासी विश्वकर्मा चौक, चिंगराजपारा सरकंडा ने 18 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र शुभम साहू नवधा रामायण देखने गया था। देर रात करीब 2.15 बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि नवधा रामायण चौक के पास कोमल देवांगन और तुलेश्वर उर्फ गोलू दिवाकर ने शुभम से शराब पीने के लिए 1000 रुपए की मांग की। पैसा देने से मना करने पर दोनों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और कोमल देवांगन ने चाकू से शुभम पर पीछे से वार कर दिया।
घायल शुभम को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुज कुमार एवं सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू को डॉक्टर की सहायता से घायल के शरीर से निकलवाकर जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
कोमल देवांगन उर्फ करन पिता हीरालाल देवांगन (24 वर्ष)
तुलेश्वर दिवाकर उर्फ गोलू पिता मूलचंद दिवाकर (22 वर्ष),
दोनों निवासी लिंगियाडीह, काली मंदिर के पास, थाना सरकंडा हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
