मोटर सायकल में धारदार चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार


बिलासपुर।
थाना सकरी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी मोटर सायकल में धारदार चाकू लेकर सकरी से कोटा की ओर जा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 53/2026 के तहत धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 18 जनवरी 2026 को थाना सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर सायकल सीडी डिलक्स (क्रमांक CG10 BQ 2972) में संदिग्ध वस्तु लेकर सकरी से कोटा की ओर जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इसके बाद थाना सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की निशानदेही पर परसदा मेला ग्राउंड के सामने घेराबंदी कर संदिग्ध मोटर सायकल को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अनिल सूर्यवंशी पिता फागूराम सूर्यवंशी, उम्र 26 वर्ष, निवासी चोरभट्ठी कला, थाना सकरी, जिला बिलासपुर बताया।
पुलिस के अनुसार आरोपी शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। गवाहों की मौजूदगी में आरोपी का शराब सेवन का पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ, जिसे गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया गया।
आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!