बिलासपुर, अंबिकापुर और तखतपुर समेत कई जगह उठाई गिरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सदस्य पकड़ाया, कई मामलों का खुलासा

पिछले दिनों सिरगिट्टी विवाह समारोह में उठाई गिरी हुई थी। इसी तरह 6 और 9 जनवरी को तखतपुर में ठाकुर मेडिकल, पुराना बस स्टैंड के पास से 30,000 और मक्कड़ कॉन्प्लेक्स तखतपुर के पास से ₹1,70,000 की उठाई गिरी हुई थी। इन सभी मामलों में पुलिस को समानता दिख रही थी। पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए थे , जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। साथ ही एसीसीयू की टीम भी इसमें सहयोग कर रही थी ।
तखतपुर के अलावा अन्य जिले की पुलिस को भी संबंधित फुटेज भेजे गए थे। इसी दौरान बेमेतरा पुलिस को एक नाबालिक दिखा जिसका हुलिया तखतपुर उठाईगिरी में शामिल लड़के से मिल रहा था। इसकी सूचना पाकर तखतपुर पुलिस ने नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।


उठाई गिरो का यह गिरोह मध्यप्रदेश के रायगढ़ का था। इस ग्रुप में 5 लोग शामिल है, जिसमें दो लड़के, एक महिला और दो लड़कियां शामिल है । यह टीम अक्सर बैंक, बड़े कॉन्प्लेक्स, भवन विवाह स्थल के आसपास घटना को अंजाम देते हैं और सफल होते ही भागकर दूसरे जिले में चले जाते हैं।
पकड़े जाने पर नाबालिग सदस्य ने तखतपुर के दो उठाई गिरी के साथ ही बिलासपुर जिले के अंतर्गत शादी भवन में दो लाख कैश ज्वेलरी आदि कुल 3 लाख की चोरी की बात भी स्वीकार की। उन्होंने अंबिकापुर में भी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
फिलहाल पुलिस को गिरोह का एक सदस्य हाथ लगा है अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगी हुई है । पकड़े गए नाबालिग के पास से पुलिस ने ₹25,000 नगद, आधार कार्ड, पासबुक आदि बरामद किया है।
यह मामला पुलिस सिर्फ इसलिए सुलझा पाई क्योंकि आसपास सीसीटीवी लगे हुए थे, इसलिए पुलिस बार-बार अपील करती है कि जो भी सक्षम है वे अपने घर दफ्तर और मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं, जिससे अपराध और अपराधी पर नियंत्रण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!