एल. सी. आई. टी. कॉलेज ऑफ़ इंस्टिट्यूट चकरभाटा बिलासपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी अपनी एन. सी. सी. व एन. एस. एस. की कॉलेज शाखा के सहयोग से
जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी , ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन की मदद से “विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन करवाया गया
जिसमे कॉलेज के छात्रों शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
शिविर में कुल 147 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ
शिविर में एकता ब्लड सेंटर मगरपारा की टीम और इंचार्ज डॉ. एस. के. गिडवानी जी का भी विशेष सहयोग रहा !
शिविर में जमा किया गया ब्लड थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क दिलवाया जाएगा साथ ही अगर किसी डोनर को आपातकाल में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो अगले छः माह के अंदर डोनर भी अपना ब्लड वापस ले सकेंगे , जिसके लिए सभी डोनर्स को ब्लड वापसी कार्ड बना कर दिया गया है !
शिविर में सभी डोनर्स के लिए स्वलपाहार, प्रशंसा पत्र, यातायात सुरक्षा के ध्येय से निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया !
उपरोक्त जानकारी कॉलेज की उप प्राचार्या व कॉलेज की एडमिनिस्ट्रेशन प्रभारी श्रीमती शुभी श्रीवास्तव वाधवानी द्वारा दी गई उन्होंने कहा की भविष्य में भी इसी प्रकार की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा जिससे ज़रूरतमंद लोगों को मदद मिल सके !
शिविर को सफल बनाने में
शुभी श्रीवास्तव वाईस प्रिंसीपल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट , उपकार राय सेक्रेटरी, भारती जी प्रोग्राम ऑफिसर एन एस एस,श्रुति राठौर प्रिंसिपल फार्मेसी डिपार्टमेंट , प्रकाश मौर्य प्रोग्राम ऑफिसर एन. एस. एस. , शुभम प्रोग्राम ऑफिसर एन. एस . एस. सहित कॉलेज के सभी विभाग के एच. ओ. डी. सहित सभी छात्रों का सहयोग प्राप्त हुआ !
शिविर के संयोजक संजय मतलानी रहे!