मवेशी गाड़ी रोकने पर युकां ब्लॉक अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, थाने में शिकायत, हत्या के प्रयास की धारा जोड़ने युवा कांग्रेस का आवेदन

आकाश मिश्रा


लोरमी।
मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में पशु तस्करों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वे विरोध करने वालों पर जानलेवा हमले करने से भी नहीं हिचक रहे। शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के डिंडोरी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू और उनके साथी योगेश डहरिया पर पशु तस्करों ने उस समय हमला कर दिया, जब उन्होंने अवैध मवेशी परिवहन को रोकने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8 बजे दिलीप साहू अपने साथी योगेश डहरिया के साथ बाइक से जा रहे थे। ग्राम अमलडीहा के पास उन्होंने एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 4759 को रोका। वाहन में अवैध रूप से मवेशी लदे हुए थे। पूछताछ करने पर वाहन में सवार तिरिथ साहू और उसके साथियों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि तस्करों ने लाठी-डंडों से दिलीप साहू पर जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीच-बचाव करने आए योगेश डहरिया के साथ भी मारपीट की गई और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
धाराएं कमजोर लगाने का आरोप
घटना के बाद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोरमी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपी। युवा कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में जानबूझकर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं नहीं जोड़ी गईं।
युवा कांग्रेस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने के साथ ही पशु तस्करी से जुड़े पूरे सिंडिकेट पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष राजेश छैदईया ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषियों पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई नहीं की गई, तो जिला युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!