

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में स्वदेशी मेला देखकर घर लौट रही युवती से छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित यादव (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। घटना 19 नवंबर की रात की है, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने डर खत्म होने पर 21 नवंबर को दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 19 नवंबर की शाम साइंस कॉलेज मैदान में लगे स्वदेशी मेला देखने गई थी। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय रास्ते में पड़ोस में रहने वाला रोहित यादव मिला। पहले उसने अनर्गल बातों में उलझाने की कोशिश की और फिर अंधेरा देखकर युवती का हाथ और बांह पकड़कर अश्लील हरकत की। पीड़िता किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर पहुंच गई, लेकिन डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया।
21 नवंबर को रोहित यादव फिर उसे रास्ते में मिला और धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने किसी को घटना बताई या रिपोर्ट की, तो वह जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अपराध क्रमांक 1610/2025 धारा 351(2), 126(2), 74, 75 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी रोहित यादव को साइंस कॉलेज के पास डबरीपारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 22 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
