

बिलासपुर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को रतनपुर स्थित खंडोबा मंदिर के पास बस का इंतजार कर रही महिला को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 9:00 बजे खंडोबा मंदिर के पास काल्हामार सीलदहा निवासी अमर बाई बस का इंतजार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ गुजरात जाने के लिए बस की प्रतीक्षा कर रही थी।
इधर पचपेड़ी थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। सोनसरी सूरज ढाबा के पास रविवार सुबह करीब 11:30 बजे जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई निवासी आदित्य पटेल और चंदन राम साहू बाइक पर जोन्धरा की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
