सिद्ध शक्ति पीठ श्री गिरिजबन्द हनुमान मंदिर में अखण्ड नवधा रामायण आरम्भ

धार्मिक नगरी रतनपुर के आसपास के क्षेत्र में तब से लेकर आज भी आध्यात्मिकता की भक्ति गंगा प्रवाह मान है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण क्षेत्र में देखने को मिलता है जिसके प्रभाव से हर समय इस क्षेत्र में कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन लगातार होते ही रहता है और जनमानस पूरी श्रद्धा भक्ति से इन कार्यक्रमों में शामिल होकर धन्य भागी होते हैं।

रतनपुर के नजदीक गिरजावन नवागांव के तत्वाधान में सिद्ध शक्तिपीठ गिरजावन मंदिर परिसर में 09 दिनों तक अनवरत जारी रहने वाले अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने कलश में पवित्र जल सिर में धारण कर पूरे नगर का भ्रमण किया इनके साथ ही आगे आगे साधु संतों की टोली भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे तथा इनके पीछे कतारबद्ध महिलाएं सिर पर कलश लेकर पीछे पीछे चल रही थी जिसमें इनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी,।

09 दिनों तक अनवरत जारी रहने वाले इस नवधा रामायण के श्री राम कथा में सैकड़ों भक्तगण यहां उपस्थित होकर श्री राम कथा का लाभ ले रहे हैं जिसमें आसपास के कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामवासी का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर गिरजा बन हनुमान मंदिर के तारकेश्वर पुरी जी महाराज ने बताया कि इस तरह से नवधा रामायण का आयोजन इस मंदिर में विगत 29 वर्षों से लगातार होते आ रहा है जिसमें 5 फरवरी को पूर्णाहुति,चढ़ोत्तरी तथा 06 फरवरी को सहस्त्रधारा व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!