

बिलासपुर।
कपड़े वापस मांगने पर सहेली द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। एक माह पहले कपड़े पहनने के लिए दिए गए थे, लेकिन बाद में मनमुटाव होने पर जब पीड़िता ने अपने कपड़े वापस मांगे तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चुचुहियापारा गणेश नगर निवासी महक मोंगरे, जो कक्षा 12वीं की छात्रा है, ने पुलिस को बताया कि उसने करीब एक माह पहले अपनी सहेली खुशी को कपड़े पहनने के लिए दिए थे। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। 15 जनवरी की रात करीब 9.30 बजे महक की बहन पलक अपने कपड़े वापस लेने हेमूनगर स्थित खुशी के घर गई थी।
आरोप है कि खुशी और उसकी बहन ने कपड़े देने से मना करते हुए पलक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर पलक ने फोन कर अपनी बहन महक को मौके पर बुलाया। महक के पहुंचते ही खुशी यादव और उसकी बहन ने उसके साथ मारपीट की।
घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद खुशी यादव और उसकी बहन ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने महक मोंगरे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
