
शशि मिश्रा

कोरबा। तहसीलदार व अतिरिक्त तहसीलदार मंगलवार की रात कुसमुंडा आदर्श नगर के एक सैलून में मसाज करा कर जैसे ही बाहर निकले एक दर्जन युवकों ने गाड़ी खड़ी करने के नाम पर तहसीलदार से वाद विवाद करते हुए तहसीलदार व अतिरिक्त तहसीलदार की जमकर पिटाई कर दी है। जिससे दोनों अधिकारी को गंभीर चोट आई है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत सामने आते ही पुलिस की टीम भी हरकत में आई और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से खोजबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार दीपका के तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा व अतिरिक्त तहसीलदार अभिजीत राजभुवन मंगलवार की देर शाम अपना काम निपटाकर रात लगभग 9 बजे कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर स्थित एक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
सैलून में मसाज कराने पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने अपनी चार पहिया वाहन स्कार्पियो को सैलून के सामने खड़ा कर दिया था। रात लगभग 10:30 बजे जैसे ही मसाज पूरा हुआ तहसीलदार व अतिरिक्त तहसीलदार दोनों सैलून से बाहर निकले इसी दौरान आदर्श नगर में रहने वाले लगभग एक दर्जन युवक वहां पहुंचे और तहसीलदार अमित केरकेट्टा व अतिरिक्त तहसीलदार अभिजीत राजभुवन को उनकी चार पहिया
गाड़ी को सड़क में कैसे खड़ा किए हो करके उनसे वाद-विवाद करने लगे। देखते ही देखते वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने दोनों अधिकारियों की जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों अधिकारियों को गंभीर चोट आई है। मामले की शिकायत पर कुसमुंडा पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले एक दर्जन युवकों के खिलाफ धारा 191(2),109,310(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लियाथा। बुधवार की सुबह कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में सीएमपीड़ीआई कॉलोनी निवासी पुनेश शर्मा उम्र 34 वर्ष पिता स्व सुरेश प्रसाद, आर्दश नगर निवासी पवन पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पिता निशिकांत एवं आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी प्रीतम सारथी उम्र 39 साल पिता प्रेमलाल सारथी शामिल हैं।
