

बिलासपुर।
सरगांव में कबाड़ से भरे एक ट्रक की जांच के बाद वाहन चोरी और अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को मुंगेली और बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी स्थित कबाड़ व्यवसायी इमरान और फिरोज मेमन के गोदाम पर रेड मारी। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में कार, बस और ट्रक के पार्ट्स के साथ बाइक व कार के इंजन मिलने पर गोदाम को सील कर दिया गया। मामले में दोनों जिलों की पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मुंगेली क्राइम ब्रांच को कबाड़ से भरे एक ट्रक के गुजरने की सूचना मिली थी। इसके बाद सरगांव के पास 12 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2880 को रोका गया। ट्रक में पुराने छड़ और अन्य कबाड़ लोड था। ट्रक को थाने लाकर चालक सिंह मरकाम पिता सोबरन सिंह मरकाम (23 वर्ष), निवासी खड़गांव चिरमिरी से पूछताछ की गई। चालक ने बताया कि वह सिरगिट्टी स्थित कबाड़ कारोबारी फिरोज के गोदाम से कबाड़ रायपुर ले जा रहा था।
पुलिस ने जब ट्रक खाली कराया तो पुराने छड़ों के नीचे कार, बस और ट्रक के कई पुराने पार्ट्स छिपाकर रखे गए मिले। इसके बाद मुंगेली पुलिस ने चकरभाठा और सिरगिट्टी पुलिस से सहयोग मांगा। पर्याप्त मदद नहीं मिलने पर मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह से संपर्क किया। इसके बाद दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने सिरगिट्टी स्थित फिरोज के गोदाम में दबिश दी।
गोदाम की तलाशी में बड़ी संख्या में वाहन पार्ट्स और इंजन मिले। एक कमरे में महंगे वाहनों के पार्ट्स और इंजन भी रखे थे, लेकिन किसी भी इंजन या पार्ट पर चेसिस अथवा इंजन नंबर नहीं पाया गया। इससे चोरी के वाहनों के पार्ट्स खपाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
रायपुर के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत ट्रक
जांच में सामने आया कि 12 चक्का ट्रक रायपुर निवासी लारेफ खान के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने ट्रक और उसमें लोड कबाड़ जब्त कर लिया है। कार्रवाई की भनक लगते ही कबाड़ कारोबारी और अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
जेसीबी बुलानी पड़ी
सरगांव में पकड़े गए ट्रक में करीब 14 टन लोहा कंप्रेस कर लोड किया गया था। ट्रक खाली करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंततः जेसीबी बुलानी पड़ी। जेसीबी की मदद से भी केवल आधा ट्रक ही खाली हो सका।
इस संबंध में बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मुंगेली और बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कबाड़ियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में वाहन पार्ट्स बरामद हुए हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खपाए जाने की बात सामने आई है। जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
