
शशि मिश्रा

बिलासपुर। मालगाड़ी की टक्कर से सीपत निवासी गुरुजी की मौत हो गई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। जीआरपी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे स्टेशन मास्टर से मिले मेमो में सूचना मिली कि गतौरा स्टेशन में एक वृद्ध की मौत हो गई है। सूचना पर जीआरपी स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के परिजन पहले से ही मौजूद थे। पूछताछ में जीआरपी को जानकारी मिली कि मृतक सीपत निवासी पंडित विनय मिश्रा गुरुजी पिता स्व रमाकांत मिश्रा उम्र 64 साल हैं, जो कथावाचक थे।
मृतक कथा करने से पहले अधिवक्ता और एयरफोर्स में भी थे। मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद उनका गला कट गया था। जीआरपी को उनके पास से कोई भी टिकिट नहीं मिली। पूछताछ के बाद जीआरपी ने मृतक का शव पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मरच्यूरी में भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लोगों से पूछताछ में जीआरपी को जानकारी मिली कि वे खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रहे थे, इस दौरान अचानक ट्रेन चलने के कारण वे टकरा गए।
