दिल दहला देने वाली वारदात: घर में अकेली युवती की बेरहमी से हत्या..! सिर पर धारदार हथियार से हमला..! जांच में जुटी पुलिस

शशि मिश्रा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी इलाके में 24 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपी ने युवती के गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतका रानू साहू घटना के समय घर में अकेली थी। उसके माता-पिता रोजी-मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे जब वे घर लौटे, तो उन्होंने रानू को फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। यह दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावर ने रानू के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रानू साहू, रामकुमार साहू की इकलौती बेटी थी। उसके पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

वहीं दीपका वार्ड-1 के पार्षद कमलेश जायसवाल ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। हत्या धारदार हथियार से की गई है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!