


अपने काम पर जा रहा होटल का रसोइया सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया । सिरगिट्टी निवासी राज महार एक होटल में काम करता है ।हर दिन की तरह वह मोटरसाइकिल से अपने काम पर जा रहा था। इसी दौरान सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में नर्मदा ड्रिंक्स के पास लापरवाह ट्रेलर क्रमांक सीजी 10au 1344 के चालक ने उसे टक्कर मार दी ।जब राज महार सड़क पर गिर गया तो ट्रेलर उसके पैरों के ऊपर से गुजर गई। जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन इस मामले में खाना पूर्ति का आरोप लगाते हुए घायल के परिजनों ने सिरगिट्टी थाने में अपना विरोध दर्ज कराया।
