


बिलासपुर के पुलिस मैदान में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। समापन समारोह में अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति थी। नेशनल स्कूल गेम्स में 19 से 22 दिसंबर तक 12 राज्यों के कुल 384 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में छत्तीसगढ़ चैंपियन रही। दूसरे स्थान पर दिल्ली, तीसरे पर महाराष्ट्र और चौथे स्थान पर चंडीगढ़ की टीम रही। विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत इनाम दिए गए।

इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया । अमर अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि खेल सिर्फ शरीर ही ने नहीं बल्कि मनोबल भी मजबूत करता है। हार और जीत जीवन के अंश है, जिसे सीखने का अवसर भी ऐसे ही प्रतियोगिता से मिलता है। राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता बेसबॉल में विशेष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, जिसमें बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की सानिया और बालक वर्ग में हर्षवर्धन राय को दिया गया। इसके अलावा बेस्ट कैचर सोनाली ध्रुव और बेस्ट हीटर अभिजीत प्रताप रहे। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।


