सीपत पुलिस की कार्रवाई: ग्राम बिटकुला में रेड, 18 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ लगातार जारी अभियान के तहत ग्राम बिटकुला में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5400 रुपये बताई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिटकुला के धनुवार पारा क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब का भंडारण एवं बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सीपत के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर ग्राम बिटकुला में रेड कार्रवाई की गई।
रेड के दौरान पुलिस ने आरोपी चंद्र कुमार उर्फ चंदू साहू पिता स्व. दरश साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बिटकुला, थाना सीपत तथा आरोपी राज कुमार कोराम पिता प्रधान सिंह कोराम, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बिटकुला पैंगवापारा, थाना सीपत जिला बिलासपुर को मौके से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से कुल 18 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
सीपत पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध नशे के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!