

बिलासपुर। यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यह अभियान नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शहर में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि कुछ वाहन चालक, विशेषकर युवा वर्ग, स्पोर्ट्स बाइक एवं बुलेट जैसे दोपहिया वाहनों में अत्यधिक शोर करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते हैं, जिससे आम नागरिकों में भय एवं असहज स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर रोक लगाने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों एवं मार्गों पर सघन चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान अग्रसेन चौक पर पॉइंट ड्यूटी पर तैनात टेंगों उप निरीक्षक पीलू मंडावी, आरक्षक यासीन एवं धुरी की टीम ने एक स्पोर्ट्स बाइक चालक को रोका। वाहन से अत्यधिक तेज आवाज निकलने पर जांच की गई, जिसमें वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा पाया गया। मामले का विधिवत निरीक्षण कर प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालक को 10,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। यातायात पुलिस बिलासपुर ने समस्त वाहन चालकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के मॉडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त एवं कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
