यूनुस मेमन
बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन निजात के तहत लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रतनपुर पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यक्ति भेड़ि मुड़ा में भारी मात्रा में कच्ची शराब रखकर बेच रहा है। मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने भेड़ी मुड़ा निवासी प्रमोद राव मराठा के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया , जिसकी कीमत ₹2000 है। आबकारी एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी।
इधर तोरवा पुलिस ने भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बापू उप नगर मरी मंदिर के पास रहने वाले प्रथम उर्फ सूर्या मलिक को 8.640 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने सूचना के बाद बापू उपनगर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा तो उसके पास मौजूद सफेद रंग की बोरी में देसी शराब मिली जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।