लोरमी के फार्म हाउस से बरामद हुई तीसरी बंदूक, एटीआर फायरिंग मामले में फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई

फ़ाइल फ़ोटो


बिलासपुर।
अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के सुरही रेंज में हुई फायरिंग की घटना में वन विभाग को एक और सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लोरमी स्थित एक फार्म हाउस से तीसरी बंदूक बरामद की गई है। हालांकि वन विभाग ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि संबंधित फार्म हाउस किसका है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया गया है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लोरमी क्षेत्र के चार युवक खुड़िया स्थित जमुनाही बैरियर से होकर एटीआर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए थे। जंगल के भीतर युवकों ने रात में आग जलाने के साथ-साथ अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके बाद मामला उजागर हुआ और वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की।
वन विभाग ने 2 जनवरी को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बंदूकें और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया था। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने तीसरी बंदूक को लोरमी के एक फार्म हाउस में छिपाकर रखने की जानकारी दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हथियार बरामद किया। बरामद बंदूक को फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर लैब भेज दिया गया है।
इस मामले में अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार फरार युवक एक रसूखदार भाजपा नेता का पुत्र है, जिसके चलते कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में एटीआर प्रबंधन और वन विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फायरिंग जैसी गंभीर घटना के बावजूद विभाग की ओर से पूरे मामले में पारदर्शिता न बरतने और फार्म हाउस के स्वामित्व की जानकारी छिपाए जाने को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। मामले में आगे की जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!