

बिलासपुर। थाना मस्तूरी क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ मस्तूरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10,100 रुपये नगद एवं 52 पत्ती ताश की गड्डी जब्त की है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ और सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा मुखबिर तैनात कर लगातार पेट्रोलिंग और भ्रमण किया जा रहा था।
दिनांक 08 जनवरी 2026 को टाउन भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लावर तालाब के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश के जरिए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी, जहां 7 जुआड़ी जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों में लखेश्वर साहू (34), देवेंद्र सोनी (52), भरत जायसवाल (39), रामकुमार केंवट (43), पोला राम (64), फेकूराम साहू (50) एवं राजू साहू (39) शामिल हैं। सभी आरोपी बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके से 10,100 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में लिया है। मस्तूरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों में हड़कंप मच गया है।
