पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर को आईपीएल सट्टा की कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किये है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पेंड्रा एवं स्टाफ के द्वारा दिनाँक 5.4.22 को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर पेण्ड्रा के रितेश सुल्तानिया पिता रामअवतार उम्र 21 साल साकिन बजरंग चौक पेंड्रा का रहने वाला कोतवाली रोड पेंड्रा पूजा श्री टाकिज के किनारे में मिला जो अपने मोबाईल एवं लैपटाप से SKY EXCHANGE साईड से ऑनलाईन आईपीएल किक्रेट मैच सट्टा खेलाते हुयें मौके पर हमराह स्टाफ के दबिश के दौरान मिला जो राजस्थान रायल एवं रायल चैलेंजर बेंगलोर आईपीएल किक्रेट मैच में आरोपी रितेश सुल्तानिया द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साईड पर भारी मात्रा में किक्रेट सट्टा ऑनलाईन मोबाईल से सट्टा लिखते एवं खिलाते हुए मौके पर पकड़ा गया

जिसके पास से 1. सैमसंग फोल्डिंग वाला गोल्ड कलर जिसमें सिम 7771087354 कीमती 30000 /- रूपयें 2.वीवों एक्स 60 ब्लैक कलर जिसमें सिम 7000492047 कीमती 40000 रू/- 3. ओप्पो A-53 मेहरून कलर जिसका सिम नंबर नही पता कीमती 10000/-रूपयें 4. लैपटप डेल कंपनी ब्लैक कलर जिसका S.N. 8237860129 चार्जर सहित सेकेंड हेंड वाला कीमती 20000/- रूपयें 5. एक स्मार्ट वच आर्मी ग्रीन कलर कीमती 5000/-रूपयें 6- एक पुरानी मोटर सायकल क्रमांक CG10-BE-4434 होंडा एसपी 125 सीसी कीमती 50000 रूपयें एवं नगदी रकम 4020 रूपयें /- एवं कुल 159020/-रूपयें का मोबाईल , लैपटप , स्मार्ट घड़ी , मोटर सायकल एवं नगदी रकम जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी के पास आईपीएल ऑनलाईन किक्रेट सट्टा का 50000/-रूपयें का लेखा जोखा मिला है । आरोपी के विरुद्ध अपराध कायमी उपरांत गिरफ्तार किया गया है। विदित हो कि विगत दिवस 03 आईपीएल सटोरियों के विरुद्ध जीपीएम पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!