अधिक मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी, दंपती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
कोयले के कारोबार में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर उज्जैन के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। सरकंडा पुलिस ने इस मामले में शहर के एक दंपती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के आगर रोड निवासी अरविंद सिंह पवार, पिता राजेन्द्र सिंह, गुरु प्रकाश बॉयो फ्यूल, गुरु एग्रो ब्रिकेट्स और प्रकाश लोक बॉयो फ्यूल के नाम से कारोबार करते हैं। मार्च 2025 में वे कारोबारी काम से बिलासपुर आए थे। इसी दौरान राजस्व कॉलोनी सरकंडा निवासी अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान (37) उनसे मिलने सेंट्रल प्वाइंट होटल, बिलासपुर पहुंचा और कोयले के कारोबार में निवेश करने पर अधिक मुनाफा मिलने का झांसा दिया।
राजा खान ने अरविंद सिंह की मुलाकात अपने परिचित नहरू उर्फ नेहरू साहू (37) और उसकी पत्नी सोनम कश्यप (26) से कराई, जो शांति नगर बहरामुड़ा तिफरा सिरगिट्टी की निवासी हैं तथा वर्तमान में रामकृष्ण नगर मोपका, सरकंडा में रह रही हैं। मीटिंग के दौरान सोनम कश्यप ने खुद को सुपर कोल ट्रेडिंग कंपनी और नहरू साहू ने खुद को एसएस कोल ट्रेडिंग का प्रोपराइटर बताया।
आरोपियों ने कोयला खरीदने के लिए रकम निवेश करने पर प्रति टन 200 से 500 रुपये तक का मुनाफा और पांच दिनों में भुगतान लौटाने का भरोसा दिलाया। उनकी बातों पर विश्वास कर अरविंद सिंह ने अपने फर्म के खाते से कुल 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद न तो कोई लाभांश मिला और न ही पूरी रकम वापस की गई। बार-बार मांग करने पर आरोपियों ने केवल 61 लाख 2 हजार 626 रुपये लौटाए, जबकि शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये हड़प लिए।
पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान, नहरू साहू और सोनम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!