

लालपुर/मुंगेली।
थाना लालपुर क्षेत्र के ग्राम बांधा में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर 6 आरोपियों और 1 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई।
मामले में थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 103(1), 109(1), 191(1), 191(2), 191(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्रार्थी सुखदेव कश्यप (36 वर्ष), निवासी ग्राम बांधा ने 9 जनवरी 2026 को थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता रामकुमार कश्यप (62 वर्ष) के नाम पर 6.70 एकड़ पैतृक भूमि है, जिस पर वे पिछले 30 वर्षों से खेती कर रहे थे। इसी जमीन को लेकर चचेरे भाई के पुत्र अयोध्या कश्यप द्वारा लगातार हिस्सेदारी की मांग की जा रही थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन था, जहां 30 दिसंबर 2025 को 3.35-3.35 एकड़ भूमि के बंटवारे का आदेश हुआ था, लेकिन कब्जा आदेश जारी नहीं हुआ था।
9 जनवरी की सुबह खेत में अरहर की फसल काटने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने एक राय होकर रामकुमार कश्यप पर लाठी-डंडा व तब्बल से जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल रामकुमार कश्यप को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने लक्ष्मीनारायण कश्यप पर भी हत्या के इरादे से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित की गई। उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच, फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान, साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की सहायता से फरार आरोपियों की तलाश की।
विवेचना के दौरान आरोपियों
रामफल कश्यप (35),
धनराज कश्यप (21),
राजू कश्यप (23),
डोमन निषाद (38),
नंदकुमार कश्यप (56),
सुरेश चन्द्राकर (27)
सभी निवासी ग्राम बांधा, को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या करना स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा बरामद किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कुंज बिहारी की भूमिका की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, थाना प्रभारी लालपुर उपनिरीक्षक अमित गुप्ता सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
