

मुंगेली।
शहर में लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। गीधा से दाउपारा फोरलेन मार्ग पर स्थित श्री श्री फ्यूल्स के सामने बनाए गए डिवाइडर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिए जाने के मामले में सिटी कोतवाली थाना मुंगेली में एफआईआर दर्ज की गई है।
लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क संभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता एस.के. सतपती ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर खुले डिवाइडर को ईंट से जोड़ाई कर बंद कराया गया था, लेकिन रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिवाइडर को तोड़कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/2026 दर्ज किया गया।
पुलिस ने लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 290, 324(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की पहचान में जुटी हुई
