नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में फरार आरोपी,अजमेर राजस्थान से हुआ गिरफ्तार


 नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में फरार आरोपी रतनलाल प्रजापति पिता श्योजी रामजी उम्र 25 साल निवासी ग्राम नुवा थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान को किया गया गिर0
 नाबालिग बच्चो को अपहरण कर शादी के लिए बिक्री करने वाले नागपुर एवं राजस्थान के 5 आरोपियो की पहले हो चुकी थी गिर0 और राजस्थान का एक आरोपी था फरार,
 फरार आरोपी रतनलाल प्रजापति को राजस्थान के रूपनगढ़ जिला अजमेर से किया गया गिर0
 नाम आरोपीगण:-
(1) रतनलाल प्रजापति पिता श्योजी रामजी उम्र 25 साल निवासी ग्राम नुवा थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान
विवरण:- प्रार्थी दिनंाक-17/11/2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लड़की को इसकी भाभी ज्योति गुप्ता बहला-फुसलाकर कही ले गई है, की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमंाक-363 /2021 धारा-363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर, श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा अपहृता बालिका की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), श्री उमेश कश्यप, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली, श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल बिलासपुर के सतत् प्रयासों से आरोपियॉ ज्योति गुप्ता के मोबाईल के प्डम्प् छवण् के आधार पर मिले सुराग उपरांत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया जाकर नागपुर महाराष्ट्र भेजी गई, जो प्डम्प् छवण् के आधार पर सह-आरोपियॉ रुकसार खान एवं आकाश सिरवाते को नागपुर में पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर बताया गया कि इनके साथी नीरज चापले के द्वारा महिला ज्योति गुप्ता एवं नाबालिग लड़की को लेकर लाभ कमाने के आशय से इसके घर लाया गया था, नाबालिग बालिका का इन दोनों ने निकिता नाम से गलत आधार कार्ड बनवाया था, बाद ज्योति गुप्ता एवं नाबालिग लड़की को अजमेर ले जाकर अपने साथी आरोपी नंदकिशोर शर्मा उर्फ पंडित के माध्यम से ज्योति गुप्ता का झूठा आधार कार्ड बनवाकर गोविन्द जाट नामक व्यक्ति से एवं नाबालिग लड़की का रतन प्रजापति नामक व्यक्ति से मोटी रकम लेकर शादी करवाये। नाबालिग लड़की का शादी करवाने के पूर्व आरोपी नंदकिशोर शर्मा उर्फ पंडित के द्वारा जबरन बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया, शादी के बाद आरोपी रतन प्रजापति के द्वारा नाबालिग बालिका के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया। प्रकरण में आरोपी ज्योति गुप्ता, रुकसार खान, आकाश सिरवाते, नीरज चापड़े, नंदकिशोर शर्मा उर्फ पंडित को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिर0 किया जाकर आरोपिये के विरूद्व चालान माननिय न्यायालय पेश किया जा चुका है। मामले में एक आरोपी रतनलाल प्रजापति पिता श्योजी रामजी उम्र 25 साल निवासी ग्राम नुवा थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान फरार था जिसकी लगातार पता तालास जारी था जिसे दिनांक 04/06/22 को रूपनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिर0 किया गया।

विशेष योगदान:- निरीक्षक शीतल सिदार, निरीक्षक हरविंदर सिंह उपनिरीक्षक मनीष कांत, उपनिरीक्षक प्रसाद सिंन्हा, उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी प्र.आर. बलराम विश्वकर्मा, आर.रवि शर्मा, धर्मेन्द्र साहू, विकाश राम, म.आर. शकुन साहु,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!