

बिलासपुर।
शहर के ऐतिहासिक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय कौशल जी महाराज छठवीं बार बिलासपुर आकर श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन को लेकर शहर में धार्मिक उल्लास का माहौल है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
इस क्रम में बुधवार शाम यश पैलेस में श्रीराम कथा आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि कथा का शुभारंभ एक दिन पूर्व 11 जनवरी को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। इस कलश यात्रा में करीब 15 हजार श्रद्धालु महिलाएं शामिल होंगी।

विस्तारित और बदला हुआ कलश यात्रा मार्ग
आयोजन समिति ने बताया कि पिछली बार कलश यात्रा की लंबाई इतनी अधिक थी कि एक छोर आयोजन स्थल तक पहुंच चुका था, जबकि दूसरा छोर आरंभ स्थल पर ही था। इसी कारण इस बार कलश यात्रा के मार्ग में आंशिक परिवर्तन करते हुए उसे और विस्तारित किया गया है।
कलश यात्रा जगन्नाथ मंगलम, पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों—
पुराना बस स्टैंड चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, अग्रसेन चौक, लिंक रोड, सत्यम चौक, मसानगंज, मध्यनगरीय चौक, मारवाड़ी लाइन, सदर बाजार, गोलबाजार, मानसरोवर चौक होते हुए श्री हरदेव लाल मंदिर मार्ग से गुजरकर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान स्थित श्रीराम कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी।

चार प्रवेश-द्वार, पार्किंग की विशेष व्यवस्था
आयोजन स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश और निकासी हेतु चार द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा रिवर व्यू रोड समेत विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
बैठक में आयोजन प्रमुख एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, महापौर पूजा विधानी सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी कथा
12 से 19 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में पंडित विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा आयोजन समिति, बिलासपुर के दिशा-निर्देश में कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

कलश यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन
कलश यात्रा को लेकर यातायात पुलिस बिलासपुर ने भी व्यवस्था की है। यातायात पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलश शोभायात्रा के दौरान संबंधित मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात पुलिस ने शिव टाकीज, सीएमडी चौक, मगरपारा चौक, डीआईजी तिराहा, ईदगाह चौक, सिम्स चौक, बाल्मीकि चौक, शनिचरी तिराहा, गांधी चौक और हटरी चौक को महत्वपूर्ण डायवर्सन पॉइंट घोषित किया है। नागरिकों और वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे पुलिस द्वारा बताए गए परिवर्तित मार्गों का ही उपयोग करें और मौके पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
आयोजन समिति की अपील
श्रीराम कथा आयोजन समिति ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीराम कथा में सहभागी बनने और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
