

किसी ने सच कहा है की बेटी पढ़ाओ, पत्नी नहीं , क्योंकि पत्नी पढ़ेगी तो सबसे पहले आपको ही छोड़ेगी। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिन-रात मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनवाने वाले पति पर ही अब दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हो गया है। महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पति ने पूरे मामले को झूठा बताते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरा निवासी पायल रानी और गुलशन कुमार की मुलाकात वर्ष 2016 में हुई थी। दोनों पढ़ाई और शारीरिक तैयारी के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। दोनों ने साथ पढ़ाई करते हुए भविष्य संवारने का सपना देखा।
गुलशन कुमार दिन में मजदूरी करता था और रात में पढ़ाई, ताकि वह आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके। इसी दौरान उसने पायल रानी की पढ़ाई में भी पूरा सहयोग किया। वर्ष 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की और बाद में 2 दिसंबर 2022 को परिजनों की सहमति से बिना दान-दहेज के हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया गया।
वर्ष 2023 में पायल रानी ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की और सब-इंस्पेक्टर बन गई। पासिंग आउट परेड के दौरान गुलशन ने पत्नी की सफलता पर खुशी जताई और दोनों ने साथ जश्न भी मनाया। उस समय दोनों के रिश्ते सामान्य बताए जाते हैं।
हालांकि, बरेली के हफीजगंज थाने में तैनाती के बाद पायल रानी और गुलशन के बीच मुलाकातें कम होने लगीं। इसी बीच दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। 13 नवंबर 2025 को पायल रानी ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
पायल रानी का आरोप है कि शादी के समय मायके वालों ने पर्याप्त दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। उन्होंने 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर उनके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। महिला दरोगा ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और तेजाब फेंकने जैसी गंभीर बातों का भी आरोप लगाया है।
वहीं, गुरुवार को गुलशन कुमार हापुड़ एसपी कार्यालय पहुंचा और खुद को निर्दोष बताते हुए शिकायत दी। गुलशन का कहना है कि पत्नी को पढ़ा-लिखाकर उसी ने सब-इंस्पेक्टर बनवाया, लेकिन अब झूठे दहेज मामले में फंसाया जा रहा है। एसपी को दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हापुड़ नगर थाने में मामले में गुलशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं।
