


90-100 वाहनों का बनवाया गया प्रदूषण सर्टिफिकेट
03 ओवरलोडेड वाहनों पर की गई कार्यवाही , ₹80000 /- जुर्माने की हुयी वसूली
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण ऐलीसेला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा थाना गौरेला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौली में अस्थायी कैंप लगाकर मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने, लाइसेंस बनाने संबंधी प्रक्रिया, वाहनों का इंश्योरेंस रखने, तीन सवारी ना चलने, नाबालिगों को मोटरसाइकिल चलाने हेतु ना देने की समझाइश दी गई।
साथ ही दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों के सेमरा तिराहा एवं दुर्गा चौक पेंड्रा में लगभग 90-100 के प्रदूषण सर्टिफिकेट चेक कर, सर्टिफिकेट रखने हेतु समझाइश देकर तत्काल प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा कर दिया गया,
प्रदूषण मापक वाहन के माध्यम से दुर्गा चौक पेंड्रा एवं संजय चौक गोरेला मैं दिनांक 27/7/22 से 31/7/22 तक लगातार प्रदूषण सैटिफिकेट दिलवाने हेतु चलित अस्थाई कैंप जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके.
चेकिंग के दौरान साथ हाईवा क्रमांक UP 91 T 6565, MP 65 H 0152, MP 65 H 0154 वाहनों में कुल 25 टन 900 किलो ग्राम ओवरलोडिंग पाए जाने से समन शुल्क ₹80000/- वसूल किया गया,
संपूर्ण कार्यवाही मे यातायात पुलिस के निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, आरक्षक सतीश कोर्राम एवं दिनेश उदय , महत्वपूर्ण भूमिका रही.
