

मुंगेली। जिले के थाना लालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाँधा में पुराने जमीन विवाद को लेकर एक किसान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 09 जनवरी 2026 को ग्राम बाँधा निवासी सुखदेव कश्यप, पिता रामकुमार कश्यप ने थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके चाचा अयोध्या अपने बेटे, भाई एवं अन्य साथियों के साथ पुराने जमीन विवाद को लेकर उसके खेत में आए। आरोप है कि आरोपियों ने उसके पिता रामकुमार कश्यप के साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे रामकुमार कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध कायम कर लिया है। संदेहियों और आरोपियों की तलाश व पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
