

मुंगेली। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत अवैध शराब तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में थाना सरगांव, फास्टरपुर और जरहागांव क्षेत्र से कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में 148 पाव देशी प्लेन शराब और 20 पाव देशी मसाला शराब, कुल 31.14 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की है। इसके साथ ही शराब परिवहन में उपयोग की जा रही 03 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 84,240 रुपये बताई गई है। सभी मामलों में संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

सरगांव थाना क्षेत्र में 7 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर खपरी रोड से दो आरोपियों भुनेश्वर यादव और हेमंत कुमार साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से 45 पाव देशी प्लेन और 20 पाव देशी मसाला शराब सहित एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल जब्त की गई।
थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी-खार बेलसरी रोड से आरोपी विभीषण उर्फ बाली देवांगन को अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 38 पाव देशी प्लेन शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
इसी तरह थाना जरहागांव क्षेत्र के ग्राम फरहदा में दो आरोपियों देवचरण साहू और गौतम श्रीवास को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 70 पाव देशी प्लेन शराब और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल और संबंधित थानों की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
