सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंग राजपारा में नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा था। पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली कि चिंग राज पारा में सन्नी सूर्यवंशी अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाएं रखकर नशेड़ियों को बेचता है। पुलिस ने चिंगराज पारा में उसके ठिकाने पर छापा मारा तो आरोपी के पास सफेद रंग की थैली में रखी 6 डिब्बा नाइट्रोसन टैबलेट बरामद हुए जिसमें 700 नग टैबलेट थे। प्रभात चौक चिंगराज पारा सरकंडा निवासी 23 वर्षीय मयंक उर्फ सन्नी सूर्यवंशी को ₹3010 के नशीले टैबलेट के साथ पड़कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।