ACCU बिलासपुर एवं बिल्हा पुलिस के द्वारा लूट के मामले का किया गया पर्दाफश,


 चंद घंटे के भीतर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
 घटना में प्रयुक्त चाकू ,छुरी व डंडा का किया गया था प्रयोग
 लूट की रकम 1050 रूपये को और चाकू ,छुरी व डंडा को किया गया जप्त
 01 आरोपी तथा 02 विधि का उल्लंघन करने वाला बालक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी-

  1. रितिक रात्रे पिता रामकुमार उम्र 18 साल 07 माह निवासी झाल थाना बिल्हा जिला
    बिलासपुर छ0ग0
  2. विधि का उल्लंघन करने वाला बालक
  3. विधि का उल्लंघन करने वाला बालक

ःः विवरण:ः

दिनांक 04.05.2022 को प्रार्थी विक्रम दिव्य पिता सोनउ राम उम्र 22 साल निवासी ठाकुर देवा चौकी मल्हार थाना मस्तूरी का थाना उपस्थित आकर बताया कि दिनांक 28.04.2022 के रात्रि करीब 08.00 बजे अपने गांव से अपनी मोटर सायकल हीरा होण्डा स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 04 डी डब्लू 2413 में अपने दोस्त उत्तम दास शांडिल्य, यशवंत दास मानिकपुरी के साथ शादी में बिलासपुर गये थे वापस तीनो मोटर सायकल से गांव आ रहे थे तो ग्राम बुंदेला में रात्रि करीब 01.00 बजे मोटर सायकल का सामने चक्का पंचर हो गया बनाने हेतु कोई साधन नही मिलने से प्रार्थी एवं उनके दोस्त मोटर सायकल को पैदल ही अपने गांव जाने लगे करीब 02.30 बजे ग्राम खम्हारडीह पासीद के बीच पहुंचे थे कि रोड के पास 03 अज्ञात व्यक्ति मिले जिनके पास चाकू छुरी डंडा रखे थे प्राथी व उनके दोस्तो को रूकवाये और धमकाते हुए कहने लगे जो कुछ सामान तुम्हारे पास है निकाल दो नही तो तुम लोगो को चाकू मार देगे तब वे तीनो कुछ नही रखे है बोलने पर प्रार्थी के पैंट जेब में रखे नगद रकम 3000 रूपये एवं हाथ में रखा मोबाईल Xiaomi 11 i 5G को बल पूर्वक लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल श्रीमान उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी ( अति. पुलिस अधीक्षक ) के मार्गदर्शन में लूट की घटना को रोकथाम के लिए टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों का पता साजी कर उक्त प्रकरण में 01 आरोपी को तथा 02 विधि का उल्लंघन करने वाला बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट गये रकम 1050 रूपये तथा मोबाईल एवं घटना में प्रयूक्त चाकू छुरी एवं बांस का डंडा को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में ACCU बिलासपुर एवं बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!