

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यापार विहार इलाके में घर लौट रहे एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार तीन युवकों ने रास्ता रोककर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका कान का पर्दा फट गया। घायल युवक का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार तिफरा यादव नगर निवासी प्रकाश साहू (20) व्यापार विहार स्थित क्रॉस रोड बिजनेस पार्क में कार्यरत है। बुधवार शाम करीब 7 बजे वह अपनी बाइक (क्रमांक सीजी 10 बीएन 3598) से काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक स्थित सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट के पास स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उसे अकेला पाकर रास्ता रोक लिया।
आरोप है कि बदमाशों ने पहले प्रकाश से गाली-गलौज शुरू की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सिर और गाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मारपीट इतनी गंभीर थी कि उसका पावर वाला चश्मा टूट गया और कान का पर्दा फट गया।
घटना के बाद घायल युवक ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
