

बिलासपुर।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम, सुरक्षित और सुचारू बनाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के तीन प्रमुख सेक्टरों को “ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन” के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह कार्यवाही पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिकता के आधार पर पूरे एक माह तक चलेगी।
यातायात पुलिस द्वारा जिन तीन सेक्टरों को चिन्हित किया गया है, उनमें
अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड,
श्रीकांत वर्मा मार्ग (लिंक रोड से महिमा तिराहा),
महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक
शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री संजीव शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश में यातायात पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त समन्वय से इस अभियान को संचालित किया जा रहा है। उद्देश्य शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था प्रदान करना है।

अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
अभियान के तहत लक्षित सेक्टरों में यातायात बाधित करने वाले सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इसमें दुकानों के सामने लगे बैनर, पोस्टर, फ्लेक्सी, होर्डिंग, डिस्प्ले बोर्ड, साइन बोर्ड, पुतले, अतिरिक्त निर्माण, दीवारें तथा मुख्य मार्ग पर बनाई गई अन्य संरचनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही होटल, लॉज, ढाबा, सराय, कोचिंग संस्थानों के कारण लगने वाली भीड़ को भी सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।
चलित ठेला, गुमटी, चाट-गुपचुप, फल एवं खिलौने बेचने वालों को मुख्य मार्ग पर ठेला लगाने से मना किया गया है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
पहले दिन की कार्यवाही
आज अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग को बाधित करने वाले सभी अवरोधों को हटाया गया। दुकानों के सामने किए गए पक्के अतिक्रमण, छतों से सड़क की ओर बढ़े डिस्प्ले बोर्ड और अन्य अवैध संरचनाएं हटाई गईं।
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जारी इस अभियान में सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। पुलिस का लक्ष्य है कि इन तीनों सेक्टरों को पूरी तरह “ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन” के रूप में विकसित कर भविष्य में पूरे शहर में इस व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए।
