
शशि मिश्रा

मुंगेली। जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टोरेट परिसर स्थित मनियारी सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने लक्ष्य अनुरूप धीमी प्रगति पर जेई एवं एई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने ईई को निर्देशित किया कि, वे अधिक से अधिक नागरिकों को योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित करें, लोगों को इसके लाभों की जानकारी दें तथा जिले में सोलर ऊर्जा
को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने की एक महत्वाकांक्षी योजना है, और इसके सफल क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत प्राप्त ऋण आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, विद्युत विभाग ईई की संज्ञान में लाए बिना किसी भी ऋण आवेदन को अस्वीकृत न किया जाए, ताकि हितग्राहियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
