आलोक
नए साल के पहले दिन नरेंद्र पाली और उनके साथी रात में पिकनिक मना कर ट्रैवलर्स बस से घर वापस लौट रहे थे। यह लोग अशोक नगर बिजली ऑफिस के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कुछ लड़कों ने चलती बस में पीछे से पत्थरबाजी की, जिससे बस का कांच टूट गया और बस के अंदर बैठी 1 साल की मासूम बच्ची को भी चोट लगी। इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस पर पत्थरबाजी करने वाले शंकर यादव, रितेश साहू, गोविंद यादव और उनके एक नाबालिक साथी को हिरासत में लिया है।
इधर मामा के घर से लौट रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के चपरासी की सड़क हादसे में मौत हो गई। कस्तूरबा नगर में रहने वाला शंकरलाल सारथी रविवार को अपने मामा के घर सकरी अटल आवास गया था। दोपहर को जब वह घर लौट रहा था तो उसलापुर नेचर सिटी के पास किसी अज्ञात कार ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नए साल में बड़ी संख्या में लोग कानन पेंडारी गए थे और उस दिन सड़क पर जाम थी, इसके बावजूद किसी तेज रफ्तार कार ने शंकर लाल सारथी की जान ले ली। पुलिस अज्ञात कार की तलाश कर रही है।