

वारंट की तामील करते हुए सरकंडा पुलिस ने 5 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संध्या पेट्रोलिंग के दौरान या आरोपी पकड़े गए। मौजूदा चुनाव के मद्दे नजर जारी आचार संहिता के तहत सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से निगरानी शुदा बदमाशों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने श्याम रजक, गणेश यादव, शेख रोशन, गुंजा विश्वकर्मा, शेख मोईन की गिरफ्तारी की है।

इधर तारबाहर पुलिस ने भी पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के पास चाकू लेकर दहशत फैलाने वाले बदमाश शिवरीनारायण जांजगीर निवासी सुनील भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी मौके पर बटन दार चाकू लेकर हंगामा मचा रहा था। लोग डरे हुए थे । पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की जिसे दौड़कर पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स 2 के तहत कार्रवाई की गई है।
