

बिलासपुर के अरपा नदी में इन दिनों दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। इसी दौरान गुरुवार सुबह पचरी घाट के पास अरपा नदी में एक तैरती हुई लाश नजर आई । लोगों ने इस लाश को देखा, जिसकी सूचना गोताखोरों को दी गई । गोताखोरों की मदद से दोपहर बाद दयालबंद गुरु नानक स्कूल वाले पुल के पास लाश को बाहर निकाला गया। फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो पाई है , शव को शव गृह में रख दिया गया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान किसी की डूबकर मौत हुई है, मामला खुदकुशी का है या फिर अधेड़ की हत्या की गई है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
